January 11, 25 Home   |   Email login   |   Letter   |   Notice   |   Photo Gallery   |   Media Gallery   |   Contact Us
General Notice
सभी सम्मानित साथियों को सूचित किया जाता है कि हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष दयानंद मलिक की अध्यक्षता में माननीय शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार श्री मूलचंद शर्मा जी से मिला जिसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित मांगे रखी गई जो इस प्रकार है -
  1. ग्रेच्युटी एक-एक 2006 के बाद एनपीएस एम्पलाइज
  2. सातवें वेतनमान के अनुसार मकान किराया भत्ता
  3. चिकित्सा प्रतिपूर्ति भता
  4. ऑनलाइन सैलेरी बिल
इसके अतिरिक्त ACS हायर एजुकेशन कार्यालय में उनके PA श्री प्रेम गुप्ता से मुलाकात की। ACS साहब ऑफिस में नहीं होने के कारण उनके PA श्री प्रेम गुप्ता को चारों मांगों का ज्ञापन दिया और ACS हायर एजुकेशन से समय दिलवाने की मांग की ताकि इन समस्याओं का समाधान किया जा सके l

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल वित्त विभाग में गया जिसमें 191 करोड रुपए की फाइल को आगे चलवाया ताकि फरवरी माह तक की सैलरी समय पर मिल सके l Take over को लेकर के HCTA, EC हिसार डीएन कॉलेज 2019 की मीटिंग में , 30 सितंबर 2023 को जाट कॉलेज रोहतक में HCTA EC की मीटिंग में जो प्रस्ताव पास किया गया उसकी एक प्रति भी माननीय शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी को दी।HCTA अपने 2019 के स्टैंड(at par with govt college teachers)पर आज भी कायम है, उसका व्यू लिखित में माननीय शिक्षा मंत्री जी को दिया।

डॉ राजेंद्र सिंह
महासचिव
Copyright Haryana College Teacher Association Website Designed & Developed by : iNet Business Hub