सभी सम्मानित साथियों को हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 30 मार्च 2024 को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की एग्जीक्यूटिव काउंसिल के चुनाव संपन्न हुए l इस चुनाव में ऐडेड कॉलेज के डॉ दलवीर कौशिक, एसोसिएट प्रोफेसर, गौड़ ब्राह्मण कॉलेज ,रोहतक की जीत हुई l सभी सम्मानित साथियों तथा संपूर्ण हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं👍💐💐
डॉ राजेंद्र सिंह
महासचिव सदस्यता शुल्क
सभी सम्मानित साथियों को सूचित किया जाता है कि हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के office Bearers की एक बैठक दिनांक 18 फरवरी 2024 (रविवार) भगवान परशुराम कॉलेज, कुरुक्षेत्र में हुई जिसमें साथियों ने हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की सदस्यता शुल्क जमा करवाने की अवधि बढ़ाने के संदर्भ में आग्रह किया , HCTA office Bearers ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए सदस्यता शुल्क लेने की अवधि को बढ़ाकर 10 मार्च 2023 तक कर दिया हैl जिन साथियों ने अभी तक सदस्यता शुल्क जमा नहीं करवाया है , वे अपना सदस्यता शुल्क उक्त तिथि तक जमा करवा सकते हैं l इसके साथ ही जिन साथियों ने सदस्यता शुल्क जमा करवा दिया है तथा अपना गूगल फॉर्म नहीं भरा है उन साथियों से अनुरोध है कि वे अपना गूगल फॉर्म शीघ्र अति शीघ्र भर दें l
डॉ राजेंद्र सिंह
महासचिव
सभी सम्मानित साथियों को सूचित किया जाता है कि हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन EC की मीटिंग दिनांक 10 मार्च 2024 (रविवार) को सुबह 10:30 बजे आर्य गर्ल्स कॉलेज, अंबाला कैंट में सुनिश्चित की गई है l अंबाला जॉन के सभी पदाधिकारियों से आग्रह है कि वे अपने जॉन के प्रत्येक कॉलेज की लोकल यूनिट के प्रधान ,उपप्रधान और सचिव को भी मीटिंग में साथ लेकर आना सुनिश्चित करें ताकि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के एकेडमिक काउंसिल और कोर्ट के चुनाव के संदर्भ में तथा हमारी अन्य मांगों पर विस्तार से चर्चा परिचर्चा की जा सकेl
डॉ राजेंद्र सिंह
महासचिव
.
Copyright Haryana College Teacher AssociationWebsite Designed & Developed by : iNet Business Hub